शंखनाद.INDIA नई दिल्ली। केंद्र सरकार की चार धाम परियोजना को मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट अपनी अनुमति दे दी है। सुप्रीम कोर्ट ने ऑल वेदर राजमार्ग परियोजना में सड़क की चौड़ाई बढ़ाने और डबल लेन हाइवे बनाने के लिए केंद्र को हरी झंडी दिखा दी है। कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि हाईवे के लिए सड़क की चौड़ाई बढ़ाने में रक्षा मंत्रालय की कोई दुर्भावना नहीं है। अदालत सशस्त्र बलों की ढांचागत जरूरतों का अनुमान नहीं लगा सकती है। अब ऑल वेदर रोड 7 मीटर चौड़ी ही बनेगी।केंद्र सरकार ने साल 2016 में उत्तराखंड के चारों धामों की यात्रा को सुगम बनाने के लिए चार धाम राजमार्ग परियोजना की शुरुआत की थी।इस परियोजना के आकार लेने के बाद चार धाम यात्रा के लिए वर्ष भर परिवहन सुचारू रह सकेगा इसलिए इसे ऑल वेदर रोड का नाम दिया गया था। यह परियोजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक है। इस प्रोजेक्ट में करीब 850 किलोमीटर सड़क बननी है।