बागेश्वर का है मामला, सीएम के पीआरओ बिष्ट ने किया जारी

शंखनाद. INDIA देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन संपर्क अधिकारी एक डीओ काफी चर्चा में है। सीएम के पीआरओ नंदन सिंह बिष्ट द्वारा एसएसपी बागेश्वर को लिखे डीओ में तीन गाड़ियों का चालान निरस्त करने को कहा गया है। अब चर्चा यह हो रही है कि सीएम के पीआरओ ने किस आधार पर चालान रिजेक्ट करने के लिए पत्र भेजा है। अगर पुलिस ने गलत चालान किया है तो उन पर कार्रवाई हो। अगर इन वाहनों ने यातायात नियमों का उल्लंघन किया है तो इनके चालान कैसे निरस्त किए जा सकते हैं।

पीआओ की तरफ से जारी डीओ में लिखा गया है कि माननीय मुख्यमंत्री के मौखिक निर्देश के बाद मैं यह पत्र जारी कर रहा हूं। पत्र में लिखा गया है कि यूके 2 सीए 0238, यूके 2 सीए 1238, यूके 04सीए  5907 के चालान निरस्त किए जाएं। 8 दिसंबर को जारी पत्र की एक प्रति संभागीय परिवहन अधिकारी बागेश्वर को भी भेजी गई है। स्वामी मनोज साह ने कहा कि दो ट्रक उनके और एक उनके भाई हरीश साह के नाम था। वह खड़िया भर कर हल्द्वानी जा रहे थे। यातायात पुलिस ने ओवर लोड में तीनों के चालान काट दिए। उन्होंने लगभग तीनों ट्रकों के चालान 45 हजार रुपये जमा भी कर दिए हैं। मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था। बताया कि उनके ट्रक सरकारी राशन का ढुलान करते हैं। दो वर्ष से ढुलान का पैसा लगभग बीस लाख रुपये अभी नहीं मिला है। डेढ़ वर्ष पूर्व उनके पिता का देहांत हो गया था। अभी तक जिला पूर्ति विभाग ने यह धनराशि नहीं दी है। टीआइ को भी आपबीती बताई थी। लेकिन वह नहीं माने और उनके तीनों ट्रकों का चालान एक साथ कर दिया गया।

 

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें