नई टिहरी का मामला: नगर पालिका चार लाख खर्च कर बना रहा है पार्क
विस्थापित कोटे से अपने नाम पर आवंटित करवाना चाह रही हैं जमीन
शंखनाद.INDIA नई टिहरी।
नई टिहरी कान्वेंट स्कूल के पास ग्रीन बेल्ट में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेई के नाम से बनाए गए पार्क पर भाजपा नेत्री की नजर है। जाखड़ीधार से ताल्लुक रखने वाली इस महिला नेत्री ने पुनर्वास विभाग से इस प्लॉट का अपने नाम आवंटित करवाने के खेल में लगी है। नगर पालिका द्वारा बोर्ड के बैठक में पार्क बनाने का प्रस्ताव भी पास किया गया साथ ही साथ ही इस पार्क को बनाने के लिये खुले आम समाचार पत्रों में टेंडर निकाले गए और अटल विहारी बाजपेयी का पार्क पर 4 लाख खर्च करके बनाया,जिसपर सिर्फ अब अटल विहारी बाजपेयी के मूर्ति लगाई बाकी है। पार्क का निर्माण करने से पूर्व नगर पालिका ने तमाम औपचारिकताएं पूरी की। नगर पालिका ने जैसे ही निर्माण कार्य शुरू करवाया। पुर्नवास विभाग के अफसरों ने उस काम को रूकवा दिया। पुर्नवास विभाग के सूत्रों के मुताबिक भाजपा के कुछ नेता इस महिला नेत्री को यह जमीन आवंटित करने के लिए लगातार दबाव बनाए हुए हैं। मामला स्व. वाजपेई से संबंधित होने के कारण ये नेता खुलकर तो नहीं आ रहे हैं, लेकिन अफसरों को खूब धमका रहे हैं। पुर्नवास विभाग के अधिशाषी अभियंता ने सचिव सिंचाई को पत्र लिखकर इस पर आगे की कार्रवाई के लिए निर्देश मांगे हैं। सूत्र बताते हैं कि इस जमीन के कुछ हिस्से पर और लोगों ने पहले से कब्जा कर रखा है।
पुर्नवास विभाग ने रूकवाया पार्क का काम: इओ
वही नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी राजेन्द्र सजवाण का कहना है कि नगर पालिका नई टिहरी के द्वारा मोहल्लों जनता के मांग पर पार्क बनाने की मांग की गई और बोर्ड की बैठक में पास करवाकर 70 हरे भरे पेड़ के बीच ग्रीन बेल्ट पर पार्क का निर्माण किया गया जैसे ही कार्य पूरा होने वाला था तो पुनर्वास बिभाग के अधिशाषी अभियंता द्वारा अटल जी का पार्क का निर्माण कार्य रुकवा दिया गया है।
जमीन की खरीद फरोख्त में लगे हैं भाजपाई
कांग्रेस शहर अध्यक्ष मोनू ने कहा कि प्रधानमंत्री स्व श्री अटल बिहारी बाजपेयी सबके आदर्श रहे हैं। उनके नाम से नई टिहरी में पार्क बनवाया जा रहा है तो उसमें भाजपा के विधायक व कुछ कार्याकर्ता पुनर्वास बिभाग के अधिकारियों पर दवाव बनाकर दूसरे की पात्रता खरीदकर पार्क को आवंटन करवाने की कोशिश कर रहे हैं जिस कारण पुनर्वास बिभाग के अधिशासी अभियंता ने काम रुकवाया है,जब भाजपा के लोग जमीन खरीद फरोख्त करके उसमें फ्लेट बनाने के धंधे में लिप्त है,तो आम आदमी कैसे जिएगा।
पार्क के लिए वह जमीन सबसे उपयुक्त: खेम सिंह
भाजपा नेता खेम सिंह चौहान का कहना है कि जहां पर पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेई का पार्क बन रहा है वह सबसे सही जगह है। वहां पर बहुत से हरे भरे बांझ व देवदार के पेड़ भी लगे हैं। बुजुर्गों और बच्चों के बैठने और खेलने के लिए इससे अच्छी जगह शहर में कोई और हो ही नहीं सकती है।
डीसी कंपीटेंट हैं इसके लिए : सचिव सिंचाई हरीश चंद्र सेमवाल का कहना है कि यह मामला पुर्नवास निदेशक का है। जब मामला शासन स्तर पर आएगा। तब इसे देखेंगे। इस बारे में डीएम टिहरी ही इस बारे में बता पाएंगे।