शंखनाद. INDIA पौड़ी। जल जीवन मिशन में अपने ही बेटे को काम का ठेका देने के मामले में आरोपी इंजीनियर सहित दो इंजीनियरों को सस्पेंड कर दिया है। पेसजल सचिव नीतेश झा ने बुधवार को इसके आदेश जारी कर दिए हैं।

पौड़ी सब डिवीजन में तैनात असिस्टेंट इंजीनियर राकेश कुमार वर्मा पर आरोप है कि उन्होंने कुछ काम का ठेके अपने बेटे को दे दिया। मामला उजागर होने पर इसकी जांच मुख्य महाप्रबंधक एसके शर्मा को सौंपी गई। जांच में पता लगा कि आरोपी इंजीनियर ने 11 स्कीम और दो जिला योजना के काम के ठेके अपने बेटे को दे डाले। दूसरा मामला, उधम सिंह नगर का है। इंजीनियर तरूण शर्मा पर आरोप हैं कि वह मेडिकल लीव पर थे। मेडिकल लीव से जब वह लौटे तो बिना उच्चाधिकारियों को सूचित किया उन्होंने चार्ज ले लिया। विभागीय जांच में तरूण भी कर्मचारी आचरण नियमावली के दोषी पाए गए।