शंखनाद INDIA/नई-दिल्ली। बढ़ती पेट्रोल और डीजल की कीमतों ने भले ही आम आदमी को परेशान करके रख दिया हो, लेकिन इससे मोदी सरकार अब तक 4300 करोड़ रुपए कमा चुकी है। पिछले डेढ़ महीने में मोदी सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम डेढ़ गुना बढ़ा दिए हैं। इससे हर चीज के रेट बढ़ रहे हैं और सरकार के खिलाफ लोगों में जबरदस्त गुस्सा है।
दिल्ली में पेट्रोल का दाम 109.69 रुपये जबकि डीजल का दाम 98.42 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 115.50 रुपये व डीजल की कीमत 106.62 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 110.15 रुपये जबकि डीजल का दाम 101.56 रुपये लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 106.35 रुपये लीटर है तो डीजल 102.59 रुपये लीटर है।
सरकार को पेट्रोलियम पदार्थों पर उत्पाद शुल्क के रूप में चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में 43,000 करोड़ रुपये ज्यादा कमाई हुई है। आलोच्य अवधि में उन उत्पादों पर कुल उत्पाद शुल्क संग्रह सालाना आधार पर 33 फीसदी बढ़कर 1.71 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया। यह महामारी पूर्व स्तर (2019) के 95,930 करोड़ से 79 फीसदी ज्यादा है।