शंखनाद INDIA/उत्तराखंड,देहरादून। प्रथम उप प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल को उनके जन्म दिवस पर राज्य भर में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से याद किया गया।

देहरादून में आयोजित रन फॉर यूनिटी में प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी दौड़ लगाई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर घंटाघर, देहरादून में सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल ने अनेक रियासतों को भारत संघ में एकीकृत करने में अहम भूमिका निभाई। भारत की आजादी में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा।