शंखनाद_INDIA/नई दिल्लीः केंद्र सरकार ने दिवाली के मौके पर देशभर में करीब पांच करोड़ से अधिक लोगों को शानदार तोहफा दिया है। सरकार ने 2020-21 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि पर 8.5 प्रतिशत के ब्याज दर को मंजूरी दी। समाचार एजेंसी PTI को सूत्रों से इस बात की जानकारी मिली है। इसके मुताबिक अब कर्मचारी भविष्य निधि संगठन से जुड़े उपभोक्ताओं के खातों में 8.5 फीसदी ब्याज जमा होगा।
बताया जा रहा की, ‘वित्त मंत्रालय द्वारा 2020-21 के लिए ईपीएफ पर ब्याज दर की पुष्टि कर दी गई है और अब इसे पांच करोड़ से अधिक ग्राहकों के खातों में जमा किया जाएगा।’ पिछले साल मार्च में, ईपीएफओ ने 2019-20 के लिए भविष्य निधि जमा पर ब्याज दर को सात साल में सबसे कम करते हुए 8.5 प्रतिशत कर दिया था। यह 2018-19 में 8.65 प्रतिशत थी।