शंखनाद INDIA / देहरादून : उत्तराखंड में मानदेय बढ़ोतरी का मामला चल रहा है। जिसकी वजह से नाराज़ है आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, उन्होंने इससे नाराज होने के चलते क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है।वही उन्होंने चेतावनी भी दी है कि यदि रविवार तक इस संबंध में कार्रवाई नहीं हुई तो सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इसके अलावा वह शहीद स्मारक पर अनशन शुरू कर चुके हैं। आगे पढ़े

उत्तरांचल राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के बैनर तले जिले की आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ताओं ने शहीद स्मारक परिसर पहुंचकर नारेबाजी की। संघ की प्रदेश महामंत्री सुशीला खत्री ने कहा कि शासन स्तर पर उनकी मांग को अनदेखा किया जा रहा है। बीते दिनों मुख्यमंत्री से वार्ता के दौरान मांग को कैबिनेट में रखने का आश्वासन मिला था लेकिन, इस बार कैबिनट में मांग नही उठाई। इसके चलते कार्यकर्त्ताओं में रोष है।उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ताओं का मानदेय साढ़े सात हजार रुपये से बढ़ाकर 21 हजार रुपये और सहायिका का मानदेय 37 सौ रुपये से बढ़ाकर 18 हजार रुपये किया जाए। इसके अलावा महाराष्ट्र की तरह ग्रेच्युटी और ईएसआइ की सुविधा दी जाए। सहायिका को पदोन्नति दी जाए। आंगनबाड़ी केंद्रों में तीन से छह वर्ष के बच्चों के लिए प्री प्राइमरी व्यवस्था लागू हो।