शंखनाद_INDIA/उत्तराखंडः उत्तराखंड में 764 करोड़ के औद्योगिक पूंजी निवेश को सरकार ने मंजूरी दे दी है। सिंगल विंडो से मिले 14 निवेश प्रस्तावों को राज्य प्राधिकृत समिति से स्वीकृति मिल गई है। इस निवेश से प्रदेश में तीन हजार से अधिक लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।
सचिवालय में मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू की अध्यक्षता में राज्य प्राधिकृत समिति की बैठक सिंगल विंडो के माध्यम से मिले औद्योगिक निवेश के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। जिसमें निवेशकों की ओर से ऊधमसिंह नगर, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी जिले में नए उद्योग लगाने में पूंजी निवेश किया जाएगा।
उद्यमियों की समस्याओं का त्वरित निपटारा करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। जिससे सिंगल विंडो के माध्यम से पूंजी निवेश में तेजी आ रही है। बैठक में सचिव उद्योग अमित सिंह नेगी, उद्योग महानिदेशक रोहित मीणा, अपर सचिव वन नेहा वर्मा, निदेशक उद्योग सुधीर चंद्र नौटियाल समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।