शंखनाद INDIA / बागेश्वर : उत्तराखंड में आए दिन हादसे हो रहे हैं जिसकी वजह से दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है। वहीं अब बागेश्वर कपकोट से भी एक सड़क दुर्घटना सामने आ रही है। जिसमें एक बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया और प्राथमिक उपचार के लिए घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। आगे पढ़े

मिली जानकारी के मुताबिक बीते बुधवार की देर रात बागेश्‍वर जिले के कपकोट निवासी भूपेंद्र चंद्र बाइक लेकर बाजार की तरफ जा रहे थे. लेकिन तभी अचानक रास्ते में उन्होंने बाइक से नियंत्रण खो दिया और बाइक सड़क में रपट गयी और सड़क किनारे पड़ी सरिया पर जा टकराई और इस हादसे में एक सरिया भूपेंद्र के गले में धंस गई जिसके बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से भूपेंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहाँ देर रात उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. जिसके बाद घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. वहीँ स्थानीय लोगों का कहना है की पुलिस द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाये जाने के बावजूद भी सरिया आदि सड़क पर रखी जा रही जो की किसी बड़े हादसे को निमंत्रण दे रहा है. स्थानीय लोगों ने सरिया, रेता, बजरी आदि सड़कों से हटाने की मांग की है.