शंखनाद INDIA /देहरादून : उत्तराखंड में जब कोरोना की दूसरी लहर ने अपनी दशतक दी तो क्या हुआ . यह हम सब भली-भांति जानते हैं। वही कितनो ने न जाने अपने परिवार को खो दिया। वही इस कड़ी में अपर जिलाधिकारी के.के मिश्रा ने लोगो को अवगत कराया कि कोरोना के दौरान जिन्होंने भी अपना परिवार खोया है वह अपने खोए हुए व्यक्ति के बाद अनुग्रहित धनराशि ले सकते है। तथा प्रदान की गई अनुग्रहित धनराशि को निर्धारित प्रपत्र भरकर किसी भी कार्य दिवस में जिलाधिकारी कार्यालय/ अपर जिलाधिकारी कार्यालय/उप-जिला अधिकारी कार्यालय/ तहसीलदार कार्यालय के निकट जमा करा सकते हैं।