शंखनाद_INDIA

देश में नवंबर की शुरुआत त्‍योहारों से हो रही है, ऐसे में ज्‍यादातर विभागों में छुट्टी रहने वाली है। इसी कड़ी में RBI  ने भी बैंकों के अवकाश की सूची जारी कर दी है। नवंबर 2021 में धनतेरस, दीवाली, भाई दूज, छठ पूजा और गुरु नानक जयंती जैसे बड़े त्‍योहारों के साथ ही कुल 17 दिन बैंकों में सामान्‍य कामकाज नहीं होगा।

हालांकि, ये 17 दिन की छुट्टियां देशभर के बैंकों में एक साथ नहीं रहेंगी। कुछ राज्‍यों में वहां मनाए जाने वाले त्‍योहारों और पर्वों के आधार पर अतिरिक्‍त छुट्टी रहेंगी। बता दें कि आरबीआई हर महीने की छुट्टियों की पूरी लिस्‍ट जारी करता है. आइए जानते हैं कि किस राज्‍य में कब-कब बैंक बंद रहेंगे.

वैसे तो अब छठ पूजा की झलक पूरे देश में दिखाई देती है लेकिन बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में इसको बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। 10 नवंबर को पटना और रांची में छठ पूजा की वजह से बैंक बंद रहेंगे। इसी महीने की 19 तारीख को गुरू नानक देव की भी जयंती है। इस दिन कार्तिक पूर्णिमा का त्योहार भी है। जिसकी वजह से बेलापुर, भोपाल, चेन्नई, गंगटोक, हैदाराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रांची, शिमला, श्रीनगर में बैंक नहीं खुलेंगे।

नवंबर में इन दिनों रहेगी छुट्टी

1 नवंबर- कन्नड़ राज्योत्सव- इम्फाल और बेंगलुरू में बैंक बंद रहेंगे।
3 नवंबर- नरक चतुरदशी की वजह से बेंगलुरू में बैंक बंद रहेंगे।
4 नवंबर- दीपावली/काली पूजा की वजह से अगरतला, अहमदाबाद, बेंगलुरू, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदाराबाद, जयपुर, कानपुर, कोच्चि, मुंबई, नागपुर, लखनऊ जैसे शहरों में बैंक कर्मियों की छुट्टी रहेगी।
5 नवंबर- गोवर्धन पूजा- अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरू, गंगटोक, देहरादून में बैंक बंद रहेंगे।
6 नवंबर-  भाई दूज की गंगटोक, इम्फाल, कानपुर, लखनऊ में बैंक कर्मियों की छुट्टी रहेगी।
7 नवंबर- रविवार की छुट्टी
10 नवंबर- छठ पूजा की वजह से पटना, रांची में बैंक नहीं खुलेंगे।
11 नवंबर- छठ पूजा की वजह से पटना में बैंक बंद रहेंगे।
12 नवंबर- वंगला त्योहार की वजह से बैंक शिलांग में बैंक बंद रहेंगे।
13 नवंबर- शनिवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे।
14 नवंबर- रविवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे।
19 नवंबर- गुरू नानक जयंती/कार्तिक पूर्णिमा की वजह से बेलापुर, भोपाल, चेन्नई, गंगटोक, हैदाराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रांची, शिमला, श्रीनगर में बैंक नहीं खुलेंगे।
21 नवंबर- रविवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे।
22 नवंबर- कनकदास जयंती के कारण बेंगलुरू में बैंक कर्मियों की छुट्टी रहेगी।
23 नवंबर- सेंग कुत्सनेम के कारण इस दिन शिलांग में बैंक नहीं खुलेंगे।
27 नवंबर- शनिवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे।
28 नवंबर- रविवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें