शंखनाद_INDIA/मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के गुना से हथियारों की तस्करी में पुलिस ने कबड्‌डी के नेशनल प्लेयर को गिरफ्तार किया है। उसके अन्य 3 साथियों को भी पुलिस ने पकड़ा है। आरोपियों के पास से 5 पिस्टल मिली हैं। पकड़ा गया रिंकू जाट राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी है। वह प्रो कबड्डी लीग टूर्नामेंट में खेलता है। 2018 में वह दबंग दिल्ली टीम से खेला था।

आरोपी बुरहानपुर से पिस्टल खरीदकर लाए थे। गुना एसपी राजीव कुमार मिश्रा ने बताया कि बुधवार को उन्हे सूचना मिली थी कि गुना की ओर से तीन-चार बदमाश पिस्टल और अन्य तरह के हथियार लेकर क्रेटा कार से शिवपुरी की तरफ निकले हैं। एसपी ने कहा कि सूचना मिलते के साथ ही पुलिस की टीम ने म्याना ओवर ब्रिज के पास पहुंचकर नाकाबंदी कर दी थी। जैसे ही कुछ देर बाद कार पुल पर पहुंची तो पुलिस ने घेराबंदी कर कार को रोका।

रिंकू जाट पहले बंगाल वॉरियर्स की तरफ से भी खेल चुका है। वह कबड्डी में डिफेंडर के रूप में खेलता है। आरोपी महेन्द्र रावत निवासी शिवपुरी को वर्ष 2019 में हथियारों की तस्करी करते हुए ग्वालियर क्राइम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार किया गया था। उसके पास से 10 कट्टे व राउंड बरामद किए गए थे। आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं।

बता दे की जिस समय पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया उस समय कार में 4 लोग सवार थें। इसमें रामप्रसाद उर्फ दीपक उम्र 33, रिंकू जाट उम्र 22, आमिर खान उम्र 26 और महेन्द्र रावत उम्र 47 है। तलाशी में आरोपियों के पास से मैग्जीन समेत 5 पिस्टल, तीन अतिरिक्त मैग्जीन मिलीं है. पुलिस ने पिस्टल और कार को भी जब्त कर लिया है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वो बुरहानपुर के सिगलीगरों से पिस्टल लेकर आए हैं, व आरोपियों ने उस व्यक्ति का नाम भी बताया है। जिस के बाद पुलिस जल्द ही उस व्यक्ति के खिलाफ भी कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार करेगी।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें