शंखनाद INDIA/ देहरादून : आखिर कब युवा की अपनी एक सरकारी नौकरी होगी। आज भले ही उत्तराखंड संघ लोक सेवा आयोग युवाओ के लिए रोज़गार के साधन निकाल रहे हैं। जिसकी भर्ती के लिए विद्यार्थी कठिन परिश्रम कर अपने परिणामो का इंतज़ार कर रहे हैं। परन्तु जब यही परिणाम घोषित न हो तो आप इसपर क्या सोचेंगे ? कुछ ऐसा ही देहरादून में हो रहा हैं जहां पर UPCL, PITCUL एग्जाम होने के बाद भी छात्र रिजल्ट का इंतज़ार कर रहे हैं। परन्तु यह रिजल्ट अभी तक घोषित नहीं हुआ हैं। सभी छात्र-छात्राएं धरने पर रविवार से धरना प्रदर्शन पर बैठे हुए हैं। जिसके तहत आज उन्हें लगभग 3 दिन हो चुके हैं जब से उन्होंने भूख हड़ताल शुरू की हैं। तब से केवल उनकी यही मांग हैं .वही उनमे से एक युवा राणा का कहना हैं कि “हम 5-6 महीने से मुख्यमंत्री से भी मिले हैं उन्हें इस बारे में ज्ञापन भी सौंपा हैं। इसके अलावा ऊर्जा मंत्री को भी इस बारे में ज्ञापन सौंपा परन्तु हमें अभी तक इस बारे में कोई भी अस्वासन नहीं मिला हैं। कोई भी मंत्रियो की ओर से हमारी मांगो पर कोई भी जोर नहीं दिया गया हैं।

प्रशासन और सरकार की और से कोई मदद की व्यवस्था नहीं

लगातार तीन दिनों से धरने पर बैठने के बाद भी सरकार छात्राओं की बात पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। साथ ही साथ सभी छात्रों की यही मांग हैं की सरकार जल्द से जल्द 102 पदों पर जल्दी से रिजल्ट को घोषित करे। सरकार जिसको लेकर लगातार चुप्पी साधे हुए हैं। इसके अलावा गौर करने वाली बात यह हैं की यह भर्ती लगभग 2016 की हैं जिसका रिजल्ट अभी तक घोषित नहीं किया गया हैं।