शंखनाद INDIA/ देहरादून : “पेट्रोल” इस शब्द को सुनकर अब हमारे कान खड़े होना एक आम बात हैं, क्योकि आज फिर पेट्रोल के दामों में इज़ाफ़ा देखा गया हैं। लगातार पेट्रोल के दामों में बढ़ोत्तरी होने के कारण अब आम इंसान के जेब में भारी असर देखने को मिल रहा हैं। आपको बता दे, आज पेट्रोल के दाम 102 प्रति लीटर हो गए हैं। लगातार पेट्रोल के दामों में जैसे वृद्धि देखि जा रही हैं उससे ऐसा प्रतीत होता हैं। अभी पेट्रोल के दाम उत्तराखंड में और बढ़ने वाले हैं। यदि बागेश्वर की ओर रुख करे तो यह भी पेट्रोल 105 रुपए प्रति लीटर बिक रहा हैं। यदि ऐसा ही चलता रहा तो एक दिन सभी गाड़ियों को छोड़ साइकिल में नज़र आ सकते हैं। वही बता दे, बीते सोमवार को पेट्रोल देहरादून में 100. 77 रुपए प्रति लीटर बिक रहा था. और आज पेट्रोल 102 रुपए बिक रहा हैं। वहीं डीजल 36 पैसे की बढ़त के साथ 93.51 रुपये के रिकार्ड दाम पर बिक रहा है। प्रीमियम पेट्रोल 29 पैसे के उछाल के साथ 103.05 रुपये पर पहुंच गया है। आगे पढ़े …

जाने 2 हफ्ते में लगातार पेट्रोल और डीज़ल के दामों में क्यों हुई बढ़ोत्तरी 

कोरोना काल के बाद बेरोज़गारी का दर बढ़ने के चलते महंगाई की वजह से आज हर किसी के दामों में बढ़ोत्तरी देखी जा रही हैं। वहीं लाडपुर निवासी अंकित शाह का कहना है कि रसोई गैस की कीमत 920 के रुपये करीब पहुंच गई है और पेट्रोल और डीजल के दाम भी बढ़ गए हैं। इससे सब्जी, फल और दूसरे खाद्य पदार्थ भी मंहगे हो गए हैं। घर का बजट बिगड़ गया है। जिससे साफ़ लगता हैं की अभी भी पेट्रोल हो या कामकाजी वस्तुए हर किसी के दामों में उछाल आना अब भी बाकी हैं।