शंखनाद_INDIA/मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज अभिनेत्री फारुख जफर का 88 साल की उम्र में निधन हो गया। फारुख जफर ने हाल ही में गुलाबो सिताबो फिल्म में अमिताभ बच्चन की पत्नी फातिमा बेगम की भूमिका निभाई थी। फारुख ज़फ़र के निधन की खबर उनके पोते शाज़ अहमद ने ट्विटर के जरिए साझा की थी उन्होंने ट्वीट किया था, ‘मेरी दादी और स्वतंत्रता सेनानी की पत्नी पूर्व एमएलसी वरिष्ठ अभिनेत्री फारुख जफर का आज शाम 7 बजे लखनऊ में निधन हो गया।’ बता दे की फारुख जफर का निधन कल शाम को लखनऊ में हुआ था।
स्क्रीन राइटर जूही चतुर्वेदी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अभिनेत्री फारुख जफर के लिए शोक व्यक्त करते हुए लिखा, “बेगम गईं, ना आप जैसा कोई था और ना होगा, आपका दिल से शुक्रिया जो आपने हमको अपने से रिश्ता जोड़ने की इजाजत दी। अब अल्लाह की दुनिया में हिफाज़त से रहिएगा।” जूही चतुर्वेदी ने इसके साथ फारुख जफर की एक तस्वीर भी शेयर की है।
फारुख जफर का जन्म 1933 में जौनपुर के जमींदार परिवार में हुआ था। फारुख जफर ने लखनऊ विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन किया और
फिर ऑल इंडिया रेडियो में नौकरी की। फारुख जफर का नाम उन लोगों में शुमार है जो आकाशवाणी लखनऊ में पहली महिला आवाज़ों में एक थीं।
इस दौरान फिल्म समीक्षक नम्रता जोशी ने उनसे मिलने का एक अनुभव लिखकर शेयर किया उन्होंने तस्वीर के नोट में लिखा ” जियो तो ऐसे जियो। पहली बार भदवई के पास भोपाल के पास, पीपली लाइव शूट और बाद में लखनऊ में अपने घर पर @rmanish1 के साथ मेरी किताब से संबंधित यात्रा के दौरान … स्पार्कलिंग। प्रकृति की शक्ति। जीवन अवतार… जिंदादिली हमेशा जिंदाबाद… #FarrukhJaffar”।