शंखनाद INDIA/ देहरादून : उत्तराखंड में जल्द ही हेलिसेवा की शुरुवात शुरू हो रही हैं। जिस वजह से अब उत्तराखंड के जौलीग्रांट-एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के तौर पर डेवलप किया जा रहा है। जिसमे गौचर, चिन्यालीसौड़ और पिथौरागढ़ जैसे छोटे शहर हवाई सेवा से जुड़ चुके हैं। बीते 8 अक्टूबर को देहरादून-हल्द्वानी-पंतनगर-पिथौरागढ़ हवाई सेवा की शुरुआत की गई हैं। जिसे लेकर यात्रियों का जबर्दस्त रेस्पांस मिला है। सेवा का किराया ज्यादा है, इसके बावजूद हेली सेवा फुल चल रही है। यही नहीं विभाग को आगे की बुकिंग भी मिल रही है। शानदार नतीजों से उत्साहित होकर विभाग अब इस रूट पर किराए में और राहत देने पर विचार कर रहा है। ऐसा होने पर यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

ऐसे में विभाग को यात्री मिलने पर संदेह था। किराया ज्यादा होने की वजह से यात्री मिलेंगे या नहीं इस पर लगातार संशय बना हुआ था, लेकिन सेवा को लेकर शुरुआती नतीजे बेहद उत्साहजनक रहे हैं। फिलहाल किसी भी दिन सीट खाली होने की समस्या पेश नहीं आई। देहरादून से सीधे पिथौरागढ़ के साथ ही हल्द्वानी-पंतनगर के लिए भी यात्री आसानी से मिल रहे हैं। फिलहाल इस रूट पर हेली सेवा में पांच सीट उपलब्ध हैं। अगले महीने तक एक सीट और बढ़ने की उम्मीद है। इसके अलावा सहस्त्रधारा से चिन्यालीसौड़ और गौचर के लिए भी हेली सेवा शुरू की गई है। जिसमें सात सीट उपलब्ध हैं। अभी दोनों जगह सेवा नियमित चल रही है। हेली सेवा से चारधाम यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिली है, सफर आसान और सुविधाजनक हुआ है।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें