शंखनाद INDIA/ देहरादून : किट्टी पार्टी का नाम सुनते ही महिलाओ की जो ख़ुशी होती हैं। वह हम सभी भली-भांति जानते हैं क्योकि महिलाएं अपने एक-एक रुपए को जोड़कर किट्टी पार्टी के लिए जमा करती हैं। परन्तु जब कुछ ऐसा घट जाता हैं तो, तब लेने के देने पड़ जाते हैं … जी हां, हम ऐसा क्यों कह रहे हैं वह भी आपको बताते हैं। ….. दरअसल, देहरादून में किट्टी के नाम पर दो महिलाओं ने कई महिलाओं के ढाई लाख से अधिक रुपये ठग लिए जिसके बाद पीड़ित महिलाओं ने दोनों किट्टी संचालकों के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज कर लिया है…. चलिए आपको पूरा मामला संक्षिप्त में बताते हैं।
किट्टी की अवधि एक साल की थी, किटी की समय अवधि 2018 में पूरी होने पर जब उन्होंने दोनों महिलाओं से रकम वापस मांगी तो उन्होंने आश्वासन दिया कि जब तक धनराशि उनके पास जमा रहेगी तब तक उन्हें ब्याज मिलता रहेगा. लेकिन जब लंबे समय से टालमटोल करने के बाद आरोपितों ने रकम वापस नहीं की तो सभी महिलाएं मिलकर उन पर दबाव बनाने लगी. जब महिलाओं ने दोनों से रकम वापस मांगी तो दोनों गाली-गलौच करने लगी जिसके महिलाओं ने पुलिस में दोनों महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया. वहीँ इस मामले में एसएसआइ लोकेश बहुगुणा ने बताया कि आशा नागर व ऊषा नागर दोनों आपस में बहन हैं. अब तक वह सैकड़ों महिलाओं से किट्टी के नाम पर लाखों की ठगी कर चुकी हैं. आशा नागर किटी के पैसे से ही किशननगर चौक में फ्लैट बनवा रही हैं. धारा चौकी के निकट वह रेस्टोरेंट भी खोल रही हैं. साथ ही आपको बता दें की इस घटना के बाद से ही दोनों फरार हैं.