शंखनाद INDIA/ बागेश्वर : उत्तराखंड में आए दिन हादसे हो रहे हैं, जिसकी वजह लोगों की लापरवाही है। कई बार लोग देरी होने के चलते गाड़ी को सीधा दूसरे से टकरा देते हैं. वही स्पीड ओवरलोड के चलते भी हादसे का शिकार हो जाते हैं परंतु, कुछ ऐसा ही एक हादसा बागेश्वर जिले से सामने आ रहा है….. जहां पर एक ऑटो गाड़ी ने हाल ही में अफरा-तफरी मचा दी है। यहां एक ऑटो गाड़ी ने अनियंत्रित होते हुए नुमाइश खेत को जोड़ने वाली सड़क पर सड़क के किनारे खड़ी स्कूटी को उड़ा डाला। टक्कर इतनी खतरनाक थी की किनारे खड़ी स्कूटी सरयू किनारे नदी घाट में लुढ़क गई. इतना ही नहीं खुद और दो गाड़ी भी नदी के किनारे गिरने से बाल-बाल बचे। वही आपको बता दें यह घटना बीते शुक्रवार की बताई जा रही है, दोपहर तकरीबन 2:30 बजे एक ऑटो कार नुमाइश खेत की तरफ आ रहा था। तभी चालक ने वाहन से संतुलन खो दिया गाड़ी बेकाबू हो गई और ओवर स्पीड में इधर-उधर अफरा-तफरी मच गई। आसपास के दुकानदार और राहगीर यहां-वहां भागने लगे और गाड़ी ने अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्कूटी पर टक्कर मार दी। जिसके बाद वह स्कूटी हवा में उड़ते हुए सरयू नदी में जा गिरी ….. जिसमें जान माल की कोई नुकसान की कोई खबर नहीं है ….. परंतु पुलिस की ओर से इस बारे में सूचित किया गया है कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गहराई में मामले की जांच कर रही है। हर खबर से जुड़ने के लिए शंखनाद न्यूज़ के साथ बने रहे……