शंखनाद INDIA/रायवाला संवाददाता(मानवी कुकशाल): रायवाला के हरिपुरकलां में अचानक बड़ी संख्या में ग्रामीणों के बीमार होने की खब़र सामने आ रही है। करीब 20 लोग हरिपुरकलां में एक निजी चिकित्सालय में इलाज कराने पहुंचे है। अधिकतर लोगों ने पेट में दर्द व उल्टी की शिकायत की है। बताया जा रहा है कि नवरात्रि व्रत में कुट्टू का आटा प्रयोग करने के बाद रात्रि इनकी तबीयत बिगड़ी।

सभी ग्रामीण आसपास के हैं और एक ही दुकान से कुट्टू का आटा खरीदा था। एक बीमार युवक के भाई विश्व गुप्ता ने बताया कि उनके मोहल्ले में कई लोग और भी बीमार हुए हैं और रात को ही अस्पताल चले गए। इन सभी ने एक ही बात बाताई है कि कूटू के आटा का प्रयोग  करने के बाद इन सब की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। गुरुवार देर रात से ही ऐसे लोग माधवेंद्र अस्पताल व भागीरथी अस्पताल पहुंच रहे हैं। यह सूचना मिलते ही रायवाला पुलिस भी इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है ऐसा कैसे हुआ होगा।

माधवेंद्र अस्पताल के मुख्य चिकित्सक एसएच सचान के मुताबिक, उनके अस्पताल में रात से अब तक 12 मरीज आ चुके हैं, जिन्हें कुट्टू का आटे की वजह से उल्टी और दस्त की शिकायत शुरू हुई। इनमें से चार अभी अस्पताल में भर्ती हैं, बाकी को दवा देकर घर भेज दिया गया। इसी तरह की शिकायत लेकर भागीरथी अस्पताल में भी लोग पहुंचे हैं। बता दें कि त्योहार के दौरान कुट्टू के आटे की काफी डिमांड रहती है। कई दुकानदार ज्यादा पुराना और मिलावटी आटा बेच देते हैं। मिलावटी आटा अक्सर जहरीला हो जाता है।