शंखनाद INDIA/ देहरादून : जब भी हम आंगनवाड़ी का नाम सुनते हैं…. तो हमारे मन में बहुत से प्रश्न उठ खड़े होते हैं। जिनमे से पहला प्रश्न ही होता हैं कि आंगनवाड़ी की क्या दुर्दशा होती हैं। जिसकी वजह से हम अपने छोटे बच्चो को आंगनवाड़ी नहीं भेजना चाहते हैं क्योकि हमारा मानना होता हैं की कैसे हम आंगनवाड़ी केन्द्रो में अपने बच्चो को भेज दे जो की भलीभांति साफ़ नहीं होते हैं। जिसमे अधिकतर बच्चो की साफ़ सफाई नहीं होती हैं….. और वह बच्चो को गन्दगी में ही खाना खिला देते हैं। ….. हम ऐसा क्यों कह रहे हैं वह भी आपको बताते हैं …… उत्तराखंड के देहरादून में एक ऐसा आंगनबाड़ी केंद्र विकसित हो रहा है, जिसे पूरी तरह हाईटेक स्वरूप दिया गया है। ये आंगनबाड़ी केंद्र अपने आप में बेहद अलग है। यहां बच्चों को फॉर्मल एजुकेशन से जोड़ने के इंतजाम किए गए हैं। बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई से जोड़ा जाएगा।

बता दें कि महिला सशक्तिकरण और बाल विकास विभाग ने प्रदेशभर के आंगनबाड़ी केंद्रों को हाईटेक बनाने की कवायद शुरू कर दी है। इसकी शुरुआत देहरादून के झांझरा और विकासनगर में स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों से की गई है। जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश मिश्रा बताते हैं कि पायलट प्रोजेक्ट के तहत दून के दो आंगनबाड़ी केंद्रों को हाइटेक बनाया गया है। झांझरा में स्मार्ट आंगनबाड़ी केंद्र आकार ले चुका है। जिसका शुभारंभ 8 अक्टूबर को महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य करेंगी। विकासनगर के आंगनबाड़ी केंद्र को भी जल्द शुरू किया जाएगा। आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों की शिक्षा और पोषण पर ध्यान दिया जाएगा। पढ़ाई ऑनलाइन माध्यम से होगी। केंद्र की मॉनिटरिंग भी की जाएगी, जिससे यहां होने वाली गतिविधियों के बारे में पता चलेगा। अब आप सभी वीडियो की और नज़र डाले …….

 

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें