शंखनाद INDIA/बी.तिवारी/पिथौरागढ़

सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को जिलाधिकारी डॉ. बीके जोगदंडे कनालीछीना के डुंगरी गांव पहुंचे।जिलाधिकारी द्वारा गांव में संचालित विकास कार्यों के स्थलीय निरीक्षण के साथ ही ग्रामीणों द्वारा किए जा रहे स्वरोजगार व आजीविका संबंधी कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर उनसे वार्ता कर उनकी समस्याएं को सुना। मत्स्य पालन कार्य कर रहे डुंगरी गांव के ग्रामीणों ने 115 मत्स्य तालाब बनाए गए हैं, जिससे 97 परिवारों की आजीविका चल रही है। साथ ही उद्यान विभाग द्वारा गांव में 14 पॉलीहाउस भी ग्रामीणों को दिए गए हैं। डुंगरी गांव में उत्तराखंड चाय विकास बोर्ड के माध्यम से चाय की नर्सरी भी विकसित की जा रही है जिसमें 43 यूनिट स्थापित कर 3 लाख पौध तैयार किए जा रहे हैं।
गांव के भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने डुंगरी खोजा व
समेती गांव में ग्रामीणों द्वारा किए जा रहे आजीविका संबंधी कार्यों विशेष रुप से मत्स्य पालन कार्यों व मत्स्य तालाबों का निरीक्षण कर ग्रामीणों से किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी ली। इस दौरान जिलाधिकारी ने ग्रमीणों के साथ बैठक कर गांव में संचालित विकास कार्यों की जानकारी लेने के साथ ही उनकी समस्याएं भी सुनी। जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि जिस प्रकार वर्तमान में गांव के लगभग 70 परिवार मत्स्य पालन से जुड़े हुए हैं, उसी प्रकार अन्य लोग भी इसी प्रकार से स्वरोजगार को अपनाएं। सरकारी विभागों द्वारा इसके लिए पूर्ण सहयोग कर योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा। इसको लेकर जिलाधिकारी ने स्थल पर उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही गांव में औद्यानिक विकास के लिए योजना तैयार करने के भी निर्देश दिए गए। इस दौरान डीएम डॉ जोगदण्डे द्वारा पीएमजीएसवाई अंतर्गत कनालीछीना-समेटी-भोतड़ी सड़क निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया गया और संबंधित विभाग को तीन माह के भीतर स्थानीय काश्तकारों को भूमि के मुआवजे की धनराशि का भुगतान करने के निर्देश दिए। ग्रामीण भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा गांव में उत्तराखंड चाय विकास बोर्ड द्वारा तैयार की जा रही नर्सरी का भी निरीक्षण किया गया। डुंगरी गांव में वर्तमान में ग्रास कार्प,सिल्वर कार्प,कॉमन कार्प,जयंती रोहू,ट्राउट व पंगास का उत्पादन हो रहा है।
ग्रामीण भ्रमण के दौरान उपजिलाधिकारी डीडीहाट केएन गोस्वामी, सहायक निदेशक मत्स्य संजय कुमार छिमवाल, मुख्य उद्यान अधिकारी आरएस वर्मा, वरिष्ठ परियोजना अधिकारी उरेडा अखिलेश शर्मा,जिला पर्यटन विकास अधिकारी अमित लोहनी,ज्येष्ठ मत्स्य निरीक्षक आर एस चलाल,आजाद शाह,खण्ड विकास अधिकारी कनालीछीना बालम सिंह बिष्ट, ग्राम प्रधान डुंगरी महेश कुमार,प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गिरधर सिंह बिष्ट,संस्कृति कर्मी हेमराज बिष्ट,गोविंद बिष्ट,प्रगतिशील किसान दीवान सिंह बिष्ट,जय प्रकाश जोशी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें