प्रयागराज में हाईकोर्ट पुल पर हॉकी और डंडे लहराते हुए बाइक से उत्पात मचाने वाले ‘7073 बाइक गैंग’ के नौ सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मौके से तीन बाइकें जब्त की गईं हैं, जबकि अन्य फरार युवकों की तलाश जारी है।
‘7073 बाइक गैंग’ लहरा रहे थे हॉकी-डंडे
प्रयागराज में रविवार देर शाम हाईकोर्ट पुल पर ‘7073 बाइक गैंग’ के दर्जनों युवक तेज रफ्तार में बाइक दौड़ाते हुए हंगामा कर रहे थे। उनके हाथों में हॉकी और डंडे थे, जिन्हें लहराते हुए वे राहगीरों में डर और अफरा-तफरी का माहौल बना रहे थे। सूचना मिलने पर सिविल लाइंस थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और कार्रवाई करते हुए नौ युवकों को गिरफ्तार कर लिया।
गैंग के नौ सदस्य गिरफ्तार, बाकि फरार
पुलिस ने गैंग के तीन वाहनों को जब्त किया है। थाना प्रभारी रामाश्रय यादव ने बताया कि पकड़े गए सभी युवक बालिग हैं और उनसे पूछताछ की जा रही है। गैंग के अन्य सदस्य मौके से भाग निकले, जिनकी पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। बाइक गैंग के सदस्य मो. साज, मो. इमरान, मोइम अहमद, तौहीद अहमद, आदित्य कुशवाहा, राजमलिक,विकास सोनी, रितेश साहू, सक्षम तिवारी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि इस तरह की किसी भी संदिग्ध और शांति भंग करने वाली गतिविधि की जानकारी तुरंत नजदीकी थाने में दें, ताकि समय रहते सख्त कार्रवाई की जा सके।