देहरादून। राज्य के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ने वाले हैं। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) द्वारा समूह-ग (Group-C) के कुल 840 पदों पर भर्ती प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच गई है। आयोग ने लिखित परीक्षा का सफल संचालन कर पात्र अभ्यर्थियों का परिणाम जारी कर दिया है, और अब आगे की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।
आयोग के सचिव डॉ. शिव कुमार बरनवाल ने बताया कि इन पदों में वन दरोगा के 124 पद और कनिष्ठ सहायक (डाटा एंट्री ऑपरेटर, कंप्यूटर सहायक-सह स्वागतकर्ता, कार्य पर्यवेक्षक, आवास निरीक्षक आदि) के 716 पद शामिल हैं। वन दरोगा पदों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा 20 से 22 नवंबर 2025 तक देहरादून में आयोजित की जाएगी। वहीं, कनिष्ठ सहायक पदों के लिए शैक्षणिक दस्तावेजों का सत्यापन कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा।
आयोग के अध्यक्ष जी.एस. मार्तोलिया ने बताया कि परीक्षाओं की तिथियां अभ्यर्थियों से संवाद के बाद तय की गई हैं, ताकि किसी को अन्य परीक्षाओं से टकराव की असुविधा न हो। उन्होंने सभी अभ्यर्थियों से निर्धारित समय पर उपस्थित रहने की अपील की।
