शंखनाद INDIA/बी.तिवारी /पिथौरागढ़

प्रथम चरण के अंतर्गत कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम मंगलवार 19 जनवरी को भी जारी रहा। मंगलवार को जिले में 79 चिकित्सा कार्मिकों का टीकाकरण किया गया। इस दौरान किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की कोई स्वास्थ्य संबंधी समस्या नहीं हुई। टीकाकरण के पश्चात प्रत्येक व्यक्ति को आधे घंटे तक चिकित्सक के अवलोकन व देख रेख के लिए अलग कक्ष में रखा गया।
जनपद मुख्यालय में दो स्थानों जिला एवं महिला चिकित्सालय में कोविड वैक्सीनेशन किया जा रहा है। मंगलवार को
जिला चिकित्सालय में 59 तथा महिला चिकित्सालय में 20 स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया गया।
टीकाकरण का कार्य भारत सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुपालन में सुनिश्चित किया गया। टीकाकरण भारत सरकार द्वारा निःशुल्क लगाया जा रहा है। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एचसी पंत ने बताया कि बुधवार 20 जनवरी को राजकीय अवकाश होने के कारण वैक्सीनेशन का कार्य बन्द रहेगा।