बीएसएनएल अधिकारियों की बैठक

Chamoli: सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल के माध्यम से चमोली जनपद में 4जी सेवा के तहत 74 नए टावर स्थापित किए जा रहे हैं। इस वर्ष दिसंबर तक सभी टावर स्थापित करने का लक्ष्य है।

जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बीएसएनएल अधिकारियों के साथ बैठक में 4जी सेवा कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पर्याप्त श्रमिक लगाकर जल्द से जल्द टावर स्थापित किए जाएं और टावर स्थापना कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग की जाए।

विद्युत विभाग को बीएसएनएल की नई साइटों में शीघ्र कनेक्शन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। बीएसएनएल अधिकारियों ने बताया कि टावर लगाने का कार्य प्रगति पर है और दिसंबर तक सभी टावर स्थापित कर लिए जाएंगे।

बैठक में अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, बीएसएनएल के डीजीएम जय सिंह चौहान, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर जयवीर नेगी सहित सभी एसडीएम एवं संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

#new-towers #installed #4gservice #chamoli