Char Dham Yatra में हर साल आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती ही जा रही है. इस साल अब तक 41 लाख से अधिक यात्रियों ने चार धाम और हेमकुंड साहिब के दर्शन किये हैं.
चारधाम यात्रा में 41 लाख श्रद्धालुओं ने किये दर्शन
चारधाम यात्रा में इस साल 41 लाख से ज्यादा यात्री पहुंचे हैं. इसके साथ ही इस बार मानसून के सीजन में यानी कि जून और जुलाई में दर्शन करने के लिए पहुंचने वाले यात्रियों की संख्या सांख्य में भी बढोतरी हुई है. हर साल चार धाम यात्रा एक रिकॉर्ड बना रही है.
केदारनाथ धाम पहुंचे सबसे ज्यादा यात्री
Char Dham Yatra 2025 में चुनौतियों के आगे भी श्रद्धालुओं के कदम नहीं डगमगा रहे हैं. अब तक यात्रा शुरू यानी की 30 अप्रैल से 27 जुलाई तक चारधामों व हेमकुंड साहिब में 41 लाख से अधिक तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं। जो बीते वर्ष से काफ़ी ज़्यादा है. इसमे से सबसे ज्यादा यात्री केदारनाथ धाम पहुंचे हैं.
हर दिन हो रहे हैं लगभाग 2 हजार रजिस्ट्रेशन
यात्रा पंजीकरण के नोडल अधिकारी योगेंद्र गंगवार के मुताबिक चारधाम यात्रा सुचारू रूप से चल रही है। बरसात के मौसम में भी हर दिन चारधाम यात्रा के लिए एक दिन में दो हजार से ज़्यादा पंजीकरण ऑफलाइन किए जा रहे हैं। आपको बता दें कि हरिद्वार, हरबर्टपुर, ऋषिकेश, विकासनगर में पंजीकरण केंद्रों पर श्रद्धालुओं को ऑफलाइन पंजीकरण की सुविधा है।