New RBI Governor Sanjay Malhotra: संजय मल्होत्रा होंगे रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के नए गवर्नर। केंद्रीय कैबिनेट ने उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। संजय मल्होत्रा 11 दिसंबर को अपना पदभार ग्रहण करेंगे।

संजय मल्होत्रा 1990 के आईएएस बैच के अधिकारी हैं और वर्तमान में राजस्व सचिव के पद पर कार्यरत थे। उन्होंने बजट 2024 को तैयार करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पसंदीदा नौकरशाहों में गिने जाते हैं।

उनकी नियुक्ति तीन साल के लिए होगी। मौजूदा गवर्नर शक्तिकांत दास का कार्यकाल 10 दिसंबर को समाप्त हो रहा है। संजय मल्होत्रा के पास वित्त और कराधान के क्षेत्र में व्यापक अनुभव है। उन्होंने पहले वित्त मंत्रालय में वित्तीय सेवा विभाग के सचिव के रूप में भी कार्य किया है। वह सरकारी कंपनी REC लिमिटेड के चेयरमैन और एमडी भी रह चुके हैं।

संजय मल्होत्रा आईआईटी कानपुर के इंजीनियरिंग स्नातक हैं और प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से पब्लिक पॉलिसी में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। अपने तीन दशक के करियर में मल्होत्रा पावर, फाइनेंस, टैक्सेशन, आईटी और माइंस जैसे विभागों में सेवाएं दे चुके हैं।

#RBI Governor Sanjay Malhotra