तेलंगाना धमाका

तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक केमिकल फैक्ट्री में धमाका होने से 36 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। अभी भ कई शव मलबे में फंसे होने की बात सामने आ रही है।

केमिकल फैक्ट्री में जोरदार धमाका

तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में पाटनचेरु मंडल के पशम्यलारम में सिगाची इंडस्ट्रीज के दवा संयंत्र में सोमवार को अचानक ब्लास्ट हो गया। इस हादसे में मृतकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अब तक मलबे से 36 शव बरामद किए जा चुके हैं। जबकि अधिकारी कई और शव मलबे में दबे होने की आशंका जता रहे हैं।

मृतकों को दो लाख के मुआवजे का ऐलान

हादसे पर प्रधानमंत्री मोदी समेत कई लोगों ने हादसे पर दुख जताया है। इसके साथ ही पीएम राहत कोष से मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख देने की घोषणा की गई है। जबकि घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा भी की गई है।

मलबे से निकाले 31 शव

बता दें कि मलबे से अब तक 31 शव बाहर निकाले जा चुके है। जबकि तीन लोगों की अस्पताल में मौत होने की खबर सामने आ रही है। तीन लोगों ने अस्पताल जाने पहले ही रास्ते में  दम तोड़ दिया। मलबे में अभी भी कई शव फंसे हुए हैं। अधिकारियों का कहना है क जैसे-जैसे मलबा साफ होगा वैसे-वैसे मृतकों के बारे में स्थिति साफ हो पाएगी।