CM Dhami paid tribute to the martyrs in the Vijay Diwas ceremony: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विजय दिवस के अवसर पर देहरादून के गांधी पार्क स्थित शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि जिस बांग्लादेश को पाकिस्तान से आजादी दिलाने के लिए 1971 के युद्ध में भारत के लगभग 3,900 जवान शहीद हुए थे, वही बांग्लादेश अब सांप्रदायिक ताकतों के बहकावे में आकर हमारे देश के खिलाफ अपशब्द बोल रहा है। बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचार और हिंसा ने मानवता के मूल्यों पर गहरा आघात किया है।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि भारतीय सैनिकों ने 1971 के युद्ध में न केवल राष्ट्र की अखंडता और स्वाभिमान की रक्षा की, बल्कि अपने अद्वितीय रण कौशल से दुश्मन को चारों खाने चित्त भी कर दिया। इस युद्ध में हमारी सेना ने विश्व को दिखा दिया कि भारत न केवल अपनी संप्रभुता की रक्षा करने में सक्षम है, बल्कि जरूरत पड़ने पर मानवता और न्याय की रक्षा के लिए भी खड़ा हो सकता है।

सेना की नई भूमिका
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2014 से पहले सेना के शौर्य को भी राजनीतिक चश्मे से देखा जाता था, लेकिन अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सेना को युदध् के समय गोली चलाने के लिए आदेश की आवश्यकता नहीं होती है। सेना अब बढ़े हुए मनोबल से गोलियों का जवाब गोलों से दे रही है।

सैनिक कल्याण के लिए प्रतिबद्धता
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रदेश सरकार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में सैनिकों और उनके परिवारों के कल्याण के प्रति प्रतिबद्ध है। राज्य सरकार ने अनुदान राशि बढ़ाने, नौकरियों में वरीयता देने और वीरता पदक से सम्मानित सैनिकों को अधिक अनुदान देने के उपाय किए हैं।

वीरांगनाओं और वीर माताओं के लिए निःशुल्क बस यात्रा
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राज्य के शहीद सैनिकों की वीरांगनाओं और वीर माताओं को परिवहन निगम की बसों में निःशुल्क यात्रा की घोषणा की। समारोह के अंत में मुख्यमंत्री ने 1971 युद्ध के वीर सैनिकों और वीर नारियों का सम्मान किया।

प्रधानमंत्री का उत्तराखंड के प्रति विशेष ध्यान
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर विशिष्ट अवसर पर उत्तराखंड की चिंता करते हैं और राज्य सरकार प्रधानमंत्री के संकल्प को पूरा करने की दिशा में बढ़ रही है।

 

#CM #PushkarSinghDhami #tribute #VijayDiwasceremony

 

यह भी पढ़ें: