Congress’s allegations regarding civic elections in Uttarakhand: उत्तराखंड में हरिद्वार जिले को छोड़कर 12 जिलों में ग्राम पंचायतों का कार्यकाल 27 नवंबर को, क्षेत्र पंचायतों का कार्यकाल 29 नवंबर को और जिला पंचायतों का कार्यकाल 2 दिसंबर को समाप्त हो चुका है। वहीं, नगर निकायों का कार्यकाल साल 2023 में 2 दिसंबर को समाप्त होने के बाद भी चुनाव नहीं हो पाए हैं। इसके चलते निकाय चुनावों की तारीखों को लेकर स्थिति अभी भी स्पष्ट नहीं है।

हालांकि, राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर निकायों की निर्वाचक नामावली को अपडेट करने संबंधी निर्देशों के बाद संभावना जताई जा रही है कि प्रदेश में 102 स्थानीय नगर निकायों के चुनाव अगले साल तक टल सकते हैं। कांग्रेस पार्टी ने भाजपा सरकार पर निकाय चुनाव न कराने के आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार चुनाव कराने से डर रही है।

बदरीनाथ से कांग्रेस विधायक लखपत सिंह बुटोला ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि “सरकार निकाय चुनाव कराने से डर रही है। भाजपा सरकार को जनता का सामना करने में डर लग रहा है, इसलिए चुनाव टाले जा रहे हैं।” कांग्रेस का मानना है कि सरकार निकाय चुनाव कराने में विफल रही है, जिससे प्रदेश में लोकतांत्रिक प्रक्रिया बाधित हो रही है।

#Congress’s #allegations #civic #elections #Uttarakhand #shankhnaadindia