Uttarkashi: उत्तरकाशी के कूड़ा पंचायत में 4 जून 2024 को दसवीं की छात्रा राधिका की लाश जंगल में उसके कुर्ते के टुकड़े से लटकी हुई मिली थी। राधिका अपनी मां और सौतेले पिता के साथ रहती थी, जबकि उसके असली पिता जगत सिंह उसकी पढ़ाई-लिखाई और अन्य खर्च वहन करते थे।
घटना का विवरण: घटना के दिन सुबह 5:00 बजे राधिका की मां रीना ने जगत सिंह को फोन करके बताया कि राधिका किसी से फोन पर बात कर रही थी, जिस कारण रीना और उसके सौतेले पिता ने मिलकर उसकी पिटाई की। कुछ ही देर बाद, रीना ने दोबारा फोन करके बताया कि राधिका ने आत्महत्या कर ली है। राधिका का शव जंगल में उसके कुर्ते से बनाए गए फंदे पर लटका मिला था।
मामले की जांच: राधिका के गले की चेन और जूते पास के एक पत्थर पर रखे मिले थे। जगत सिंह ने तब ही बेटी की हत्या की आशंका जताई थी, लेकिन पुलिस ने पहले इस मामले को आत्महत्या करार दिया था। जगत सिंह ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से शिकायत की, लेकिन कोई कार्यवाही न होने पर उन्होंने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। अब, 7 महीने बाद, अदालत ने राधिका की मां रीना, सौतेले पिता पप्पू और अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस अब हत्या के दृष्टिकोण से तथ्यों की जांच करेगी।
#Uttarkashi #Case #registered #murder #Radhika #shankhnaadindia