Mining mafia attack:चोरगलिया निवासी भुवन पोखरिया ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि उन पर और उनके परिवार पर धारदार हथियारों से लैस बिना नंबर प्लेट की काली स्कॉर्पियो में सवार चार लोगों ने दानीबंगर से लगभग 100 मीटर आगे जानलेवा हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि भुवन पोखरिया हल्द्वानी से अपने परिवार सहित चोरगलिया स्थित अपने आवास जा रहे थे।
भुवन पोखरिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि एक हफ्ते पहले उन्होंने एसएसपी, डीएम, डीआईजी से अपनी जान की सुरक्षा के लिए गुहार लगाई थी। परंतु आज इस सबके बावजूद उन पर हमला हो गया। उन्होंने चोरगलिया थाने में पहुंचकर अपनी जान बचाई। भुवन पोखरिया ने यह जानकारी अपने फेसबुक पेज पर दी है।
#NainitalPolice #Uttarakhand #Haldwani
यह भी पढ़ें: