मतदान

प्रदेश में आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण के लिए मतदान हो रहा है। मतदान करने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं और युवा मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं।

पहले चरण के लिए 12 बजे तक हुआ 27 प्रतिशत मतदान

पंचायत चुनावों के लिए युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, 10 बजे तक 11.72 प्रतिशत और 12 बजे तक 27 प्रतिशत मतदान हुआ है। दोपहर बाद बड़ी संख्या में महिलाएं वोट देने के लिए घरों से बाहर आ रही हैं।

सीएम धामी ने माताजी के साथ किया मतदान

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के क्रम में गुरुवार को राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय नगला तराई, जिला ऊधमसिंह नगर में बूथ नंबर 3 पर लाईन में लगकर मतदान किया। मुख्यमंत्री के साथ उनकी माताजी बिशना देवी ने भी मतदान किया।

मंत्री सतपाल महाराज ने भी किया मतदान

प्रदेश के पंचायतीराज मंत्री सतपाल महाराज ने पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत करने के लिए अपने विधानसभा क्षेत्र चौबट्टाखाल के विकासखण्ड पोखड़ा स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय सेड़ियाखाल के बूथ नं 56 पर पहुंच कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।