अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जिले के सांगण साहू गांव में 60 वर्षीय बुजुर्ग गंगा देवी की हत्या को 25 दिन बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस अब तक आरोपी तक नहीं पहुंच सकी है। 14 नवंबर की रात गंगा देवी की उनके घर में गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी गला दबाने से मौत की पुष्टि हुई है। घटना के बाद आरोपी महिला के गले से गलोबंद (आभूषण) लेकर फरार हो गया।
चौंकाने वाली बात यह रही कि परिजनों ने हत्या के दो दिन बाद पुलिस को सूचना दी। इसके बाद लमगड़ा ब्लॉक क्षेत्र के तीन थानों की पुलिस टीमें मामले की जांच में जुटी हैं। पुलिस का दावा है कि कई बार वे खुलासे के करीब पहुंचे, लेकिन मजबूत साक्ष्य न मिलने के कारण आरोपी अब भी गिरफ्त से बाहर है।
ग्रामीणों ने पुलिस की धीमी जांच पर सवाल उठाए हैं। इस बीच एसएसपी देवेंद्र पींचा ने कहा कि पुलिस लगातार सुरागों पर काम कर रही है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कुछ अहम सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है।
