38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों पर महत्वपूर्ण बैठक
प्रदेश में आयोजित होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों के संदर्भ में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि इस आयोजन से राज्य के खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा और अन्य राज्यों से आने वाले खिलाड़ियों को अच्छा अनुभव मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने बताया कि इस आयोजन में उत्तराखंड के जन गण मन को शामिल किया जाएगा और पूरे देश से 10,000 खिलाड़ी इसमें भाग लेंगे। खेल संबंधित सभी डीयूसी की तैनाती की जाएगी और राष्ट्रीय सड़क मार्गों को ठीक कर परिवहन व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। इस बैठक में खेल मंत्री रेखा आर्या और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।
देहरादून एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी सुरक्षा एजेंसियां
देहरादून एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद एयरपोर्ट प्रशासन ने एहतियातन टर्मिनल को पूरी तरह से खाली करा लिया है। सभी एयरपोर्ट कर्मी, एयरलाइंस कर्मचारी और हवाई यात्री बाहर निकाल दिए गए हैं। सुरक्षा एजेंसियां धमकी की गंभीरता की जांच कर रही हैं और पूरे इलाके की घेराबंदी कर चुकी हैं।
एयरपोर्ट आने वाले सभी यात्री और वाहन चालक एयरपोर्ट टोल बैरियर पर ही रोक दिए गए हैं। यह पहली बार है जब विमानों में बम होने की धमकी के कारण एयरपोर्ट टर्मिनल को पूरी तरह खाली किया गया है। सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटी हुई हैं और फिलहाल एयरपोर्ट पर फ्लाइट मूवमेंट और ऑपरेशन पूरी तरह से ठप हैं।
उत्तराखंड को भाजपा सरकार ने बना दिया मदिरा प्रदेश: कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना का बड़ा हमला
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने देवभूमि उत्तराखंड को पर्यटन प्रदेश से मदिरा प्रदेश में तब्दील कर दिया है।
धस्माना ने कहा कि प्रदेश में शराब की दुकानों की संख्या बढ़ा दी गई है, जिससे राज्य का युवा बर्बाद हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार और भाजपा नेताओं की जेब शराब की ओवर रेटिंग की काली कमाई से भर रही है।
उन्होंने आरोप लगाया कि पड़ोसी राज्य उत्तरप्रदेश का एक शराब माफिया पूरे आबकारी विभाग को चला रहा है और शराब की ओवर रेटिंग की कमाई की वसूली कर रहा है।
कांग्रेस ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि राज्य में शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग पर तत्काल रोक लगाई जाए और आबकारी विभाग पर अवैधानिक तरीके से हस्तक्षेप करने वाले व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
उत्तराखंड के मेधावी छात्रों की भारत दर्शन यात्रा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिक्षा निदेशालय, नानूरखेड़ा में आयोजित कार्यक्रम में हाईस्कूल परीक्षा 2024 के टॉपर 157 छात्रों को भारत दर्शन शैक्षिक भ्रमण यात्रा पर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मेधावी छात्र-छात्राएं इस भ्रमण के दौरान उत्तराखंड की विशिष्टता को देशवासियों के सामने प्रस्तुत करेंगे। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि यह पहली बार है जब किसी राज्य सरकार ने ब्लॉक स्तर के टॉपर छात्रों के लिए इस तरह का शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम शुरू किया है।
सैन्य कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने शहीद द्वार का किया लोकार्पण
उत्तराखंड देवभूमि है वीरों की भूमि है, जहाँ देश के लिए शहीद होने वाले सैनिकों में हर चौथा सैनिक उत्तराखंड का होता है।
राजधानी देहरादून में सैन्य कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने शहीद भूपेंद्र कंडारी द्वार का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि शहीदों के एक परिजन को सरकारी नौकरी देने का काम धामी सरकार की ओर से किया जा रहा है। देहरादून में भव्य सैन्य धाम का निर्माण हो रहा है और सैनिकों के सम्मान के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं।
जिलाधिकारी ने जनसुनवाई कार्यक्रम में 94 शिकायतों का किया समाधान
जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार में जनता दर्शन/जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जनसुनवाई में भूमि संबंधी शिकायतों के साथ-साथ अन्य विभागों से संबंधित कुल 94 शिकायतें प्राप्त हुई। जिलाधिकारी ने त्वरित कार्यवाही करते हुए कई समस्याओं का समाधान किया।
मोबाइल देखने से मना किया तो सातवीं के छात्र ने उठाया घातक कदम
मोबाइल देखने की लत के चलते बागेश्वर जिले के लेखनी गांव में एक सातवीं के छात्र ने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
13 वर्षीय मनीष कुमार अपनी मां से फोन देखने की जिद कर रहा था, लेकिन मां ने मना कर दिया। नाराज होकर मनीष ने फंदे पर लटक कर अपनी जान दे दी। इस घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है।
बेटे ने की मां की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
अल्मोड़ा में शुक्रवार को एक बेटे ने अपनी ही मां की हत्या कर दी थी। वारदात के बाद से आरोपी फरार चल रहा था, लेकिन अब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
पुलिस ने खुलासा किया है कि महिला की हत्या उसके बेटे ने ही की है। नशे की लत ने बेटे को मां का हत्यारा बना दिया। दन्यां के नैनोली गांव में नशे के लिए पैसे ना देने पर बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।
उत्तरकाशी में राधिका की हत्या का मामला दर्ज
उत्तरकाशी के कूड़ा पंचायत में 4 जून 2024 को दसवीं की छात्रा राधिका की लाश जंगल में उसके कुर्ते के टुकड़े से लटकी हुई मिली थी।
राधिका अपनी मां और सौतेले पिता के साथ रहती थी, जबकि उसके असली पिता जगत सिंह उसकी पढ़ाई-लिखाई और अन्य खर्च वहन करते थे। घटना के दिन राधिका की मां ने फोन करके बताया कि राधिका ने आत्महत्या कर ली है। 7 महीने बाद, अदालत ने राधिका की मां रीना, सौतेले पिता पप्पू और अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया है।
लालकुआँ में युवक की मृत्यु, हाथियों के हमले की आशंका
लालकुआँ कोतवाली क्षेत्र के बिन्दुखत्ता पूर्वी घोड़ानाला निवासी राकेश उर्फ हरपाल (32) की मृत्यु हाथियों के हमले में होने की आशंका है।
राकेश बीती छह दिसंबर की सुबह 10 बजे घर से निकला था और वापस नहीं लौटा। सोमवार की सुबह नगला बाईपास के नजदीक जंगल में उसका शव मिला। पुलिस के अनुसार प्रथमदृष्टया युवक की मृत्यु हाथियों के हमले में हुई प्रतीत हो रही है। परिजनों का आरोप है कि राकेश की हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
10वीं वर्ल्ड आयुर्वेदा कांग्रेस का लोगो जारी
राजधानी देहरादून में आगामी 12 से 15 दिसंबर राजयोजित होने वाले विश्व आयुर्वेदा कांग्रेस का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोगो जारी किया। 12 दिसंबर से 15 दिसंबर तक देहरादून के परेड मैदान आयुर्वेदा कांग्रेस का आयोजन होगा। दुनिया भर से डॉक्टर और वैज्ञानिक इसमें शिरकत करेंगे।
सीएम धामी ने कहा कि 4 दिन तक कार्यक्रम और सेमिनार चलेंगे। इस दौरान परेड मैदान आयुर्वेद से जुड़ी कई प्रदर्शनियां भी लगाई गई हैं। सीएम ने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि है और आयुर्वेद की भूमि भी है। इस तरह के कार्यक्रम होना उत्तराखंड के लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद से जुड़े विशेषज्ञों के आने से लाभ मिलेगा। इसमें 58 देशों के 600 से अधिक प्रतिनिधि शिरकत करेंगे। आयुर्वेद के फायदे और अनुसंधानों का दुनिया को लाभ मिलेगा।