शंखनाद INDIA/ देहरादून

प्रदेश में कोरोना लगातार अपने  पैर पसार रहा है| यहां हर रोज कोरोना के नए मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है| उत्तराखंड में इन दिनों कुंभ मेला भी चल रहा है जिससे सरकार की परेशानियां और बढ़ रही है| कुंभ में दूसरे राज्यों से भी लोग आ रहे है जिससे प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ने का खतरा भी बढ़ रहा है| हर रोज नए मामले मिलने सरकार चिंतित हैं, हालांकि सरकार ने कोरोना बचाव को लेकर इंतजाम भी किए हैं लेकिन इसके बाद भी कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं|

उत्तराखंड के रामनगर में एक साथ 23 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिससे सरकार की परेशानियां बढ़ गई है| सभी कोरोना संक्रमित लोगों को कोविड केयर सेंटर में आइसोलेट कर दिया गया है| 23 लोग में 10  लोग मोहल्ला पंपापुरी के हैं। यह लोग बंगलौर से पॉजिटिव आई युवती के संपर्क में आ गए थे। मोहल्ला पंपापुरी को फिलहाल कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है। इसके अलावा रैपिड टेस्ट में छह लोग संक्रमित निकले। जिनमें से तीन पर्यटक दिल्ली से आए थे उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई| उन्हें वापस दिल्ली लौटा दिया गया है।