uttarakhand news, thumka song

देहरादून : उत्तराखंड के लोग गायकों ने ऐसे ऐसे गाने गाए जिसने उत्तराखंड के विदेशों में पहचान दिलाई। नेगी दा, गिर्दा, कल्पना चौहान जैसे गीतकारों ने अब तक ऐसे गाने गाए जिसने पहाड़ की पीड़ा को भी दर्शाया और संस्कृति, वेशभूषा को भी. इनके गानों में पहाड़ की वादियों को दिखाया जिसने लोगों का मन मोह लिया। दिग्गज लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी, गिर्दा समेत कई ऐसे गीतकार संगीतकार हैं जिन्होंने पहाड़ की पीड़ा को सरकार और देश विदेश तक पहुंचाया. लोगों को पहाड़ी गानों के बोल और दृश्य काफी भाते थे. लेकिन अब जो गाने बन रहें हैं उसे देखकर लगता है कि हमारी पहाड़ की संस्कृति और कलाकार किस ओर जा रहे हैं.

ये हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि उत्तराखंड के सिंगरों और कलाकारों का एक ऐसा गानी रिलीज हुआ है जिससे लोग भड़क गए हैं और बवाल मच गया है। पहा़ड़ों से पलायन रोकने और लोगों को फिर से पहाड़ बुलाने के लिए कई गाने और फिल्में बन रही है लेकिन आज के भावी कलाकार इस पहल को गर्त में डालने का काम कर रहे हैं. एक और नाटकों के माध्यम से कलाकार सड़को में जनता को जागरूक कर रहे थे तो दूसरी ओर कलाकार उत्तराखंड की संस्कृति को लेकर लोगों को ठेस पहुंचा रहे हैं।

 

ये भी पढ़ें : देहरादून से बाहर नहीं जाएंगे भाजपा विधायक, मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने की वीडियो जारी

 

दरअसल इन दिन उत्तराखंड के कलाकार और एक पहाड़ी गीत रिलीज हुआ है जिसे गाया है आदी और अनीशा रांगड़. गाने का नाम है ठुमका जिसको लेकर बवाल शुरु हो गया है, लोग भड़क गए हैं वो भी गाने में युवती के कपड़े और डांस को लेकर.इस गाने में एक्टर हैं  प्रशांत और नताशा शाह.इस गाने में साइड डांसरों के हाथ में बीयर की बोतलें हैं. और साथ ही तमंचे का इस्तेमाल भी हुआ है. आप भी इस गाने को देखिए और बताइये क्या ये गाना उत्तराखंड की संस्कृति को बदनाम नहीं कर रहा.