रुड़की के गंगनहर कोतवाली  एक बड़ी खबर सामने आ रहा है. मामला पड़ाव मोहल्ले का है जहां जर्जर स्कूल भवन की दीवार तोड़ते समय अचानक छत भरभराकर गिर गया। मलबे में एक मजदूर दब गया साथ ही दो ने भागकर जान बचाई। इस हादसे से मौके पर अफरातफरी मच गई। पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर गंगनहर कोतवाली  पुलिस के साथ नगर निगम और फायर ब्रिगेड की टीम पहुची. स्थानीय लोगों की मदद से मलबे में दबे मजदूर को बाहर निकाला और अस्पताल भेजा।

बता दें कि रुड़की के पड़ाव मोहल्ले में एक स्कूल भवन जर्जर हालत में था जो की काफी समय पहले बंद हो गया था। कुछ दिन पहले स्कूल की एक दीवार गिर गई थी।  नगर निगम ने हादसा होने की आशंका को देखते हुए जर्जर भवन को तोड़ने का फैसला किया। शुक्रवार को 3 मजदूर स्कूल भवन की दीवारें तोड़ रहे थे। इस बीच छत अचानक भरभराकर गिर गई। छत को गिरता देख दो मजदूर भाग गए लेकिन पप्पू मलबे में दब गया।

सूचना मिलते ही एसएनए एसके गुप्ता, गंगनहर कोतवाली प्रभारी ऐश्वर्य पाल समेत अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंची।पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से मलबे में दबे मजदूर को किसी तरह बाहर निकालकर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया।मजदूर की स्थिति ठीक है वहीं दूसरे मजदूर की हालत नाजुक बताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें