देहरादून। राजपुर थाना क्षेत्र के मकड़ेती गांव में रविवार को 16 वर्षीय किशोर मयंक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिवार के अनुसार, सुबह मयंक ने सभी के साथ चाय पी और उसके बाद वह सोने चला गया। कुछ समय बाद जब परिवार ने उसे जगाने का प्रयास किया, तो मयंक ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। घबराए परिजनों ने तुरंत उसे अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
किशोर की अचानक मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजन रो-रोकर बेहाल हो गए। गांव में भी इस घटना की सूचना फैलते ही शोक की लहर दौड़ गई।
मौके पर पहुंची राजपुर थाना पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इंस्पेक्टर प्रदीप रावत ने बताया कि किशोर की मौत के असली कारण की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी। उन्होंने कहा कि फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और सभी संभावित पहलुओं पर ध्यान दिया जा रहा है।
इस घटना ने मकड़ेती गांव में सुरक्षा और स्वास्थ्य के मुद्दों पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोग किशोर की अचानक मौत से सदमे में हैं और पुलिस से शीघ्र निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं।
राजपुर थाना पुलिस ने ग्रामीणों से सहयोग की अपील की है और मामले में किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने से बचने के लिए सतर्क रहने को कहा है।
