देहरादून। कोतवाली क्षेत्र के ढालीपुर गांव में 12वीं कक्षा की छात्रा मनीषा तोमर (18) की बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस सनसनीखेज घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है, जबकि परिजन गहरे सदमे में हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मनीषा बुधवार शाम अपने चचेरे भाई सुरेंद्र के साथ बाइक से विकास नगर गई थी। बताया जा रहा है कि वह दांत संबंधी समस्या की दवाई लेने गई थी। देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। काफी खोजबीन के बाद गांव से करीब एक किलोमीटर दूर झाड़ियों के पास मनीषा का खून से सना शव बरामद हुआ।

शव की स्थिति बेहद दर्दनाक थी। उसके गले पर धारदार हथियार से कई वार किए गए थे, जबकि चेहरे को पत्थर से बुरी तरह कुचला गया था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

घटना के बाद से मनीषा का चचेरा भाई सुरेंद्र फरार बताया जा रहा है। पुलिस को शक है कि हत्या में उसी की संलिप्तता हो सकती है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आरोपी की तलाश के लिए पुलिस टीमें गठित कर दी गई हैं और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

मनीषा की हत्या से गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और वे दोषी को जल्द सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।