शंखनाद/INDIA/सी शेखर/भिकियासैंण/अल्मोड़ा
तहसील भिकियासैंण अंतर्गत बनघट-रीठामहादेव-सेलापानी मोटर मार्ग निर्माण कार्य दस वर्षों में भी पूरा नहीं हो सका है जिसको लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश पनपा है जो कभी भी आन्दोलन का रूप ले सकता है। रीठा महादेव में हुई ग्रामीणों की बैठक में वक्ताओं ने कहा वर्षों पूर्व स्वीकृति 12 किमी बनघट-रीठामहादेव-सेलापानी मोटर मार्ग का निर्माण पूरा नहीं हो सका है जिससे क्षेत्र के लोग सड़क से बंचित है जबकि सड़क कार्य 2011में शुरू हो गया था। विवाद के कारण बीच में निर्माण कार्य रुक गया था जो महीनों पूर्व सुलझ गया है लेकिन निर्माण कार्य विभाग ने अब तक शुरू नहीं करवाया है जिससे रीठामहादेव,खैरियां,खनोलिया तथा उणुली के ग्रामीणों में विभाग के प्रति आक्रोश है साथ ही पूर्व में सड़क कटान से रीठामहादेव मंदिर को खतरा बना है।इस मार्ग के पूर्ण निर्माण होने पर भिकियासैंण,विनायक क्षेत्र से रानीखेत की दूरी भी कम हो जायेगी।इस दौरान ग्रामीणों ने मांग को लेकर नारेबाजी भी की।