टिहरी गढ़वाल का कठैत परिवार आज खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। इस पर पूरे उत्तराखंड को भी गर्व है। कठैत परिवार का बेटा सेना में अफसर बन गया है तो वहीं उनकी बेटी भी सेना में अफसर है। पिता का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है।

आपको बता दें कि टिहरी के कठैत परिवार का बेटा बादल कठैत भारतीय सैन्य अकादमी से पास आउट होकर सेना में अफसर बन गया है। जबकि, बीते फरवरी में ही बेटी मिलिट्री नर्सिंग सर्विसेज में शामिल हुईं। राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक पिता परमवीर कठैत की खुशियों का ठिकाना नहीं है।

टिहरी के एक सामान्य परिवार में पले-बढ़े बादल कठैत ने आज पूरे जिले और प्रदेश को गौरवान्वित कर दिया। पिता परमवीर कठैत टिहरी में ही सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं और शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किए जा चुके हैं।साथ ही अपने क्षेत्र में शिक्षा की गुणवत्ता सुधार को लेकर बेहतर काम कर रहे हैं।

बेटा बादल कठैत देहरादून स्थित दून ब्लासम स्कूल से शिक्षा प्राप्त करने के बाद इंजीनियरिंग करने लगे। इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने सेना में शामिल होने की तैयारी की और टेक्निकल ग्रेड से उन्हें आइएमए में प्रवेश मिला।  उनकी बेटी सेना की वर्दी पहन कर देश की रक्षा कर रही थी तो वहीं अब बेटा भी सेना में रहकर देश की रक्षा करेंगे।