Dehradun: उत्तराखंड का शीतकालीन सत्र महज दो दिन में ही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया. सात दिन का शीतकालीन सत्र दो दिन में स्थगित होने पर कांग्रेस(congress) ने सरकार पर सवाल खड़े किए है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष(congress state president) करन माहरा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी(CM Pushkar Singh Dhami) को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि हमने पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी कि मुख्यमंत्री धामी रणछोड़ दास है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन महारा ने उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र महज दो दिन में स्थगित करने पर नाराजगी जताई है. करन माहरा ने कहा कि उन्होंने पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी कि मुख्यमंत्री धामी रणछोड़ दास है और बहुत ज्यादा अवधि तक यह सत्र नहीं टिकेगा. विडंबना ही कहा जा सकता है कि मुख्यंत्री धामी एक प्रचंड बहुमत की सरकार के मुखिया ने के बावजूद भी इतना आत्मविश्वास खुद के अंदर नहीं पाते हैं कि वह सवालों का सामना कर पाए.

यह भी पढ़ेः

विधानसभा सत्रः सदन में मोबाइल का प्रयोग किया तो होगी कार्रवाई- स्पीकर

लोकतंत्र की हत्या करने वाली पार्टी भाजपा

करन माहरा ने कहा कि धामी सरकार भ्रष्टाचार और सरकारी नौकरियों में हुई नियुक्ति की धांधली समेत अन्य कई मामलों में घिरी हुई है, जिन पर जवाब देने से सरकार बच रही है. इसलिए उन्हें पहले ही आभास था कि सरकार शीतकालीन सत्र की समय अवधि पूरी नही करेगी और जल्द से जल्द सत्र समाप्त करने की कोशिश करेगी. माहरा ने कहा कि भाजपा लोकतंत्र की हत्या करने वाली पार्टी है. भाजपा के कोई एथिक्स नहीं है, न ही उनकी कोई गरीमा है. भाजपा नियम और परमपराओं से अलग सदन चलाना चाहती है.

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें