प्रेमचंद अग्रवाल का जर्मनी दौरे पर विपक्ष से लेकर शोसल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है।  prem chandra aggarwal germany visit कांग्रेस की प्रवक्ता गरिमा दासौनी ने आरोप तक लगा दिया। विधानसभा भर्तियों में गड़बड़ी को लेकर प्रेमचंद अग्रवाल और गोविंद सिंह कुंजवाल का नाम खूब चर्चाओं में है। विधानसभा भर्तियों के घपले की रिपोर्ट तीन चार दिन में आ जाएगी। विदेश दौरे पर जाने से पहले 74 लोगों का ट्रांसफर प्रेमचंद अग्रवाल ने कर दिया था। लेकिन उस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रोक लगा दी। उसके बाद प्रेमचंद अग्रवाल जर्मनी दौरे पर निकल गये।

 

 

जर्मन की सरकारी कंपनी जीआईजेड के वहन से शहरी विकास मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल सहित राज्य से अध्ययन यात्रा के लिए जर्मनी गयी टीम ने फ्रैंकफर्ट शहर में (state of art Multiple resource facility or waste to energy plant)  का बारीकी से निरीक्षण कर जानकारी हासिल की।

शहरी विकास मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि जर्मनी के फ्रैंकफर्ट शहर में state of art Multiple resource facility का निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि एमआरएफ (multiple resource facility) प्लांट में जर्मनी के फ्रैंकफर्ट शहर तथा आसपास 250 किमी का विभिन्न प्रकार का कूड़ा एकत्र किया जाता है। जिसे वैज्ञानिक तकनीकी से सात प्रकार से पृथक करने के बाद रिसाइकल करने के लिए प्रोसेसिंग सेंटर भेज दिया जाता है।

टीम के साथ वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि इस प्लांट में निचले स्तर के कूड़े से बिजली उत्पादन किया जाता है। जर्मनी दौरे पर गई टीम ने mainz muncipal corporation द्वारा संचालित land fill site का निरीक्षण किया।  जर्मनी के मेंज शहर में स्थापित land fill site 1982 से संचालित है। बताया कि यहां पर आस पास के सभी जगह के waste ke processing की जाती है।

land fill site में कूड़े से तीन बड़े पहाड़ बनाए गए है। बताया कि इन जगह से मीथेन गैस के प्लांट के लिए बिजली भी बनायी जाती है। इस मौके पर टीम द्वारा जर्मनी की एक रिसर्च इंस्टिट्यूट लैंडबिल का भी भ्रमण किया गया। जो की जर्मनी के प्लास्टिक waste के disposal में काम कर रही है।

 

 

 

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें