मध्यप्रदेश के जबलपुर में बीते 8 नवंबर को एक रिसॉर्ट में हुए युवती की हत्या करने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने युवती के शव को रिसॉर्ट से बरामद किया था. आरोपी का असली नाम हेमंत भदाड़े है. वह लगातार युवती का एटीएम कार्ड यूज कर रहा था.

युवती के ATM से निकाले रुपए

पुलिस ने आरोपी को राजस्थान के सिरोही से गिरफ्तार किया है. आरोपी मृतका के इंस्टाग्राम अकाउंट पर लगातार सक्रिय था. बता दें कि आरोपी अभिजीत पाटीदार के नाम की फर्जी आईडी से होटल में रह रहा था. हेमंत लगातार युवती का एटीएम कार्ड यूज कर रहा था. उसने एटीएम से अब तक एक लाख 52 हजार रुपए निकाले थे.

यह भी पढ़ेंः Shraddha Murder: साल 2020 से झेल रही थी आफताब की दरिंदगी, सामने आई चैट

पुलिस ने बस में दबोचा

युवती की हत्या करने के बाद से ही आरोपी लगातार इधर से उधर अपनी लोकेशन बदल रहा था. वह पहले छत्तीसगढ़ से रायपुर गया. वहां से महाराष्ट्र के नागपुर, हिमाचल, चंडीगढ़ और उसके बाद अजमेर पहुंचा. आरोपी ने जब अजमेर में ATM से पैसे निकाले तो आरोपी की लोकेशन का पता चला, जिसके बाद पुलिस ने राजस्थान के सिरोही से बस में ही पकड़ लिया.

हत्या कर बनाई थी वीडियो

याद दिला दें कि आरोपी ने युवती की हत्या करने के बाद एक वीडियो जारी कर बेवफाई की दुहाई देकर कत्ल की बात कबूली थी. शख्स ने वीडियो को प्रेमिका के ही इंस्टाग्राम अकाउंट से अपलोड कर दिया था. हालांकि थोड़ी देर बाद आरोपी युवक ने वीडियो डिलीट कर दिया था.

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें