भू-धंसाव के कारण जोशीमठ-औली रोपवे (Joshimath Auli Ropeway) की प्लेटफार्म पर दरारें आ गई है। इसे देखते हुए रोपेव का संचालन बंद कर दिया गया है। आपको बता दें (Joshimath) जोशीमठ में हो रहे भू-धंसाव से जोशीमठ-औली रोपवे (Joshimath Auli Ropeway) भी प्रभावित हो गया है। इससे पहले प्रशासन ने जहां चार वार्डो को असुरक्षित घोषित किया है उसमें मनोहर बाग वार्ड भी है और रोपवे का एक नंबर टावर यहीं लगा है।

जोशीमठ (Joshimath) से औली (Auli) तक इस रोपवे की दूरी करीब 4 किमी है जिसमें 10 टावर लगे हैं। रोपवे से जोशीमठ (Joshimath) से औली पहुंचने में 15 मिनट का समय लगता है। औली (Auli) जाने के लिए पर्यटकों की पहली पसंद रोपवे ही रहता है। प्रदेश मंत्रिमंडल ने सभी पर्वतीय शहरों की धारण क्षमता का सर्वे कराने का फैसला किया है।