गणतंत्र दिवस को देखते हुए यातायात पुलिस द्वारा रूट डायवर्जन और पार्किंग प्लान (Parking Plan) जारी कर दिया गया है। समारोह के दौरान परेड ग्राउंड के चारों ओर जीरो जोन (Parking Plan) रहेगा। यहां आने वाले विक्रमों और बसों के रूट भी डायवर्ट रहेंगे। कई जगह बेरिकेडिंग लगाकर भी चेकिंग की जाएगी। जनता से भी अपील की गयी है कि पुलिस का सहयोग कर रूट (Parking Plan) डायवर्जन प्लान को सफल बनाएं।
परेड ग्राउंड के चारों ओर सभी वाहनों, ठेलियों और रेहड़ियों का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। परेड ग्राउंड (Parking Plan) के चारों ओर सभी वाहनों, ठेलियों और रेहड़ियों का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। आपको बता दें वीआईपी और अधिकारी ईसी रोड, सर्वे चौक से रोजगार तिराहा से कांवेंट तिराहे की ओर जाते ही दाहिने तरफ वीवीआईपी द्वार (मुख्य गेट न 01) से प्रवेश करेगें।