सौरभ जोशी को मिली धमकी

देश के प्रसिद्ध यू-ट्यूबर सौरभ जोशी को जान से मारने की धमकी मिली है। उनसे पांच करोड़ की रंगदारी की मांग की गई है। पैसे ना देने पर उन्हें मारने की धमकी दी है।

यू-ट्यूबर सौरभ जोशी को मिली धमकी

हल्द्वानी के यू-ट्यूबर सौरभ जोशी से रंगदारी मांगी गई है। पांच करोड़ ना देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है। मिली जानकारी के मुताबिक सौरभ जोशी को धमकी देने वाला भाऊ गिरोह का सरगना हरियाणा का कुख्यात गैंगस्टर हिमांशु भाऊ है। साल 2022 में भाऊ ने महज 24 घंटे के भीतर हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर एक के बाद एक तीन हत्याएं कराई थी। इस घटना के बाद से वो  अमेरिका भाग गया है।

अमेरिका से चलाया है पूरा नेटवर्क

मिली जानकारी के मुताबिक गैंगस्टर हिमांशु भाऊ विदेश जाने के बाद भी अपना नेटवर्क चला रहा है। अमेरिका से उसने दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान में अपना नेटवर्क खड़ा किया है। उसके एक इशारे पर बड़े-बड़े कारोबारियों को निशाना बनाया जाता है। उनसे रंगदारी की मांग की जाती है। लेकिन उत्तराखंड में हल्द्वानी में इस गैंग द्वारा मिली ये पहली धमकी है।