रुद्रप्रयाग
    मुख्यालय स्थित बदरीनाथ हाईवे पर पेट्रोल पंप से करीब 200 मीटर आगे पहाड़ी से एक शख्स गहरी खाई में गिर गया. लोगों की घटना की सूचना तुरंत पुलिस, एसडीआरएफ , डीडीआरएफ और जल पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची टीमों ने खाई से शख्स का रेस्क्यू शुरू किया. घटना के करीब आधे घंटे बाद शख्स का रेस्क्यू पूरा है. शख्स की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
 uttarakahnd news
               सुबह साढ़े 11 बजे रुद्रप्रयाग पेट्रोल पंप से करीब 200 मीटर आगे पहाड़ी से एक व्यक्ति पैर फिसलने के कारण 100 मीटर गहरी खाई में गिर गया. बताया जा रहा है कि शख्स पास में निकले जल स्रोत से पानी लेने गया था और इसी बीच वह सड़क किनारे पैर फिसलने से गहरी खाई में गिर गया. नीचे गिरते हुए शख्स चट्टान से टकराते हुए सीधे अलकनंदा नदी किनारे गिर गया।
 uttarakahnd news
 जयपाल सिंह नेगी ने बताया कि 32 वर्षीय लक्ष्मण यहां पास में ही पानी लेने गया था, तभी पैर फिसलने से वो गहरी खाई में गिर गया. लक्ष्मण ट्रक में कंडक्टरी का काम भी करता है. सूचना मिलने के बाद सभी रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंचीं और खाई में गिरे व्यक्ति को निकाला. घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों के मुताबिक, शख्स की हालत में खतरे से बाहर है.

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें